चाइना ओपन बैडमिंटन में 17 साल की उन्नति हूडा ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु को 21-16,19-21,21-13 हराकर उलट फेर करते हुवे क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया । उन्नति दुनिया में रैंकिंग में 30 वे नंबर पर है ,जबकि सिंधु 16 वे नंबर पर है वह एक वर्ल्ड चैंपियन ,एक बार ओलंपिक्स रजत और एक बार कांस्य पदक ओलंपिक्स में जीत चुकी है। कुल बड़ी उपलब्धि में 7 स्वर्ण पदक,7 रजत और 12 कांस्य पदक जीत चुकी है। इस तरह एक नया सितारा पैदा हो गया है इंडिया का भविष्य बैडमिंटन यह होगी । उन्नति हुडा रोहतक ,हरियाणा की है इसके साथ ही एक और सितारे ने क्रिकेट टेस्ट मैच में पदार्पण किया है। 24 साल के कंबोज जो करनाल हरियाणा का रहने वाले है, इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई है।
