हमारे कांग्रेस कार्यालय जर्जर हो सकते है, लेकिन उसमें बैठे लोग मजबूत और ईमानदार होते है – जिलाध्यक्ष जोशी 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर हमले को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

धरमपुरी : (मप्र) विधानसभा धरमपुरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी के प्रथम नगर आगमन पर नगर की मंडी प्रांगण में जिलाध्यक्ष के स्वागत का आयोजन रखा गया। आयोजन में विधानसभा धरमपुरी के समस्त कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और लोकप्रिय जनता समेत मनावर ओर गंधवानी विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल रहे। जिला अध्यक्ष ने नगर आगमन पर सर्वप्रथम पगारा के गणेश मंदिर में दर्शन किए वहीं जिलाध्यक्ष को फलों में तोला गया। जिलाध्यक्ष का काफिला धरमपुरी में साबिर शेख भय्यू के निजी निवास पर रुका, वही से स्वागत की बेला शुरू हुई और मंडी प्रांगण में समाप्त हुई। इसी बीच बाइक ओर कार रैली भी निकाली गई जिसमें वोट चोरी के आरोप लगाते हुए भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की, वही जगह जगह जिलाध्यक्ष का मंच से स्वागत किया।

मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जोशी के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, पूर्व विधायक पांचीलाल मेडा, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल, भीमसिंह ठाकुर, जिला महिला अध्यक्ष प्रीति माहेश्वरी, नप प्रतिनिधि जियाउल हक, राजू बैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, नगर अध्यक्ष बाबू खान, सुखलाल मकवाना, सतपाल सिंह, पार्षदगण मंचासिन रहे। वही कांग्रेस नेता साबिर शेख भय्यू, दीदार खान एड., फाइक शेख, महबूब शेख, विकास पाटीदार, पवन जायसवाल, सुनीत शर्मा एवं आशिक खान, रवि आर्य, विकास पंडित, राजेश पंवार, हरीश खंडेलवाल, मलखान पटेल, आशीष साद, रविन्द्र पाटीदार जितेंद्र मुकाती, अनम खान, फरीद खत्री आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

उद्बोधन में क्या क्या बोले नेता…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि धरमपुरी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। आपकी पुरजोर मेहनत से हम पिछले चुनाव में सिर्फ 350 वोट लगभग से चुनाव हारे थे, लेकिन आपको बता दे की देश में भाजपा ने वोट चोरी का बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा था जिनके कारण हमे हार मिली। उन्होंने हर एक कार्यकर्ता को मजबूती से पार्टी के लिए काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं आपके बीच रहूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हमारे कार्यालय को जर्जर कहते है मैं उनसे कहना चाहता हु कि कार्यालय जर्जर हो सकते है लेकिन उनमें बैठे लोग मजबूत है। कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर हमले करवा रही है हम इन हमको की कड़ी निंदा करते है।

 

पूर्व जिलाध्यक्ष पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि में हमेशा पार्टी के साथ हु और मेरा अनुभव ओर मार्गदर्शन आपको मिलता रहेगा। कहा कि कार्यकर्ता अपने वार्ड की वोटर लिस्ट को जांचे, गड़बड़ी दिखने पर अवगत कराए। राधेश्याम मुवेल ने कहा कि आज दबाव की राजनीति की जा रही है लेकिन में भाजपा से कहना चाहता कांग्रेस का एक एक सिपाही मजबूत है वो दबाव में नहीं आने वाला है। कहा कि राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर रेलियां कर रहे है। अब देश भाजपा की बेइमानी वाली राजनीति को समझ चुका है और आने वाले चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगा। पूर्व विधायक पांचीलाल मेडा ने कहा कि हम सब कांग्रेस का परिवार है और नवागत जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में में जिले को ओर मजबूत करेंगे।कार्यक्रम का सफल संचालन कैलाश दवाने ने किया।

नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

जिलाध्यक्ष जोशी की मौजूदगी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर हुए हमले ओर नगर के विकास कार्यों को लेकर महामहिम के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

 

और पढ़ें