मध्यप्रदेश में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में योगाभ्यास किया और प्रदेशवासियों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री का प्रेरणादायक संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार, जिनमें भारतीय संस्कृति पर गर्व करने की बात कही गई थी, आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ शरीर और बौद्धिक शक्ति को अपनी असली पूंजी मानते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।
युवा शक्ति मिशन की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने “युवा शक्ति मिशन” की शुरुआत की घोषणा की, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। उनका लक्ष्य है कि 2028 तक मध्यप्रदेश के 70% से ज्यादा युवा स्वरोजगार हासिल करें।
स्वामी विवेकानंद का योगदान और प्रेरणा
स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को जागरूक किया और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो।”इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।