मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन सिविल अस्पताल मनावर में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंपा बघेल के निर्देशन में किया गया। रैली को हरी झंडी अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार मुवेल एवं डॉ सुनील देसाई द्वारा दिखाकर रवाना किया गया।
दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाये जाने वाले अभियान का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा धार जिले के बदनावर विकासखंड से किया जा रहा है,जो कि पूरे देश में एक साथ चलाया जाएगा। इस अभियान का उदेश्य नारियों के स्वास्थ्य के प्रति देखभाल एवं उनको सशक्त बनाना है ताकि परिवार खुशहाल एवं समृद्ध बना रहे।
इस अभियान में मुख्य रूप से महिलाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां जैसे की गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व गुणवत्तापूर्ण जांच एवं उपचार, किशोरी बालिकाओं में एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं जांच तथा उपचार एवं आहार संबंधी परामर्श तथा व्यक्तिगत स्वच्छता आदि के विषय में जानकारी गर्भवती माता एवं शिशुओं का टीकाकरण, गैर संचारी रोग जैसे की उच्च रक्तचाप, मधु मेह, कैंसर आदि का परीक्षण एवं उपचार उच्च जोखिम समूह में टी बी रोगियों की स्क्रीनिंग तथा उपचार मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग एवं उपचार दंत रोग मोतियाबिंद आदि के मरीजों का उपचार इसके साथ ही मुख बधिर व्यक्तियों के लिए जांच एवं उपचार आदि सेवाएं दी जावेगी।इसमें सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर, बीसीएम वैभव मंडलोई, सुपरवाइजर आनंद सिंह जर्मन, मुकेश सोलंकी, जगदीश बर्मन, सुनीता गायकवाड वीबीडी सुपरवाइजर गोविंद कनेल तथा मलेरिया निरीक्षक सोमचंद आचाले उपस्थित रहे।









