इंदौर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों में जुट गया है। मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बताया कि इस बार निगम स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वार्डों और पार्षदों को सम्मानित करेगा। इसके साथ ही, छात्रों के लिए स्वच्छता परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा, और विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
इंदौर को स्वच्छता सुपर लीग में स्थान मिला है, जहां उसका मुकाबला नवी मुंबई और सूरत से होगा। इस लीग में भाग लेने वाले शहरों का चयन पिछले तीन वर्षों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों से किया गया है। इंदौर ने सात बार पहले स्थान पर रहते हुए लगातार उत्कृष्टता का परिचय दिया है, जिससे वह इस लीग का हिस्सा बना है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के इस साल के लिए केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने एक नई टूलकीट जारी की है, जिसके आधार पर शहरों का मूल्यांकन किया जाएगा। आबादी के विभिन्न वर्गों के हिसाब से शहरों को श्रेणियों में बांटकर अलग-अलग पुरस्कार दिए जाएंगे।
इंदौर नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नए वाहन खरीदे हैं, जो डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और कचरे का पृथक्करण करेंगे। हालांकि, इस बार इंदौर ने कोई नया बड़ा प्रोजेक्ट नहीं पेश किया, फिर भी वह अपने कचरा प्रबंधन में पहले स्थान पर बने रहने के लिए प्रतिबद्ध है।
इंदौर के अलावा सूरत शहर से भी इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है, और 15 फरवरी तक देशभर के 5000 से ज्यादा शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत हो सकती है।