नई दिल्ली/मध्यप्रदेश: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजों में एक बार फिर मध्यप्रदेश ने देशभर में परचम लहराया है। इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल किया है। इस बार इंदौर को सुपर लीग श्रेणी में भी शामिल किया गया, जिसमें वे 23 शहर आते हैं जिन्होंने अब तक सर्वे में टॉप 3 में जगह बनाई है।
राजधानी भोपाल ने भी इस बार बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर और सबसे साफ राजधानी बनने का खिताब पाया। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में भोपाल को दूसरा स्थान मिला, जबकि अहमदाबाद पहले नंबर पर रहा। भोपाल की मेयर मालती राय ने कहा कि इस सम्मान का जश्न शहरभर में मनाया जाएगा, स्वच्छता मित्रों और नागरिकों के साथ लड्डू बांटे जाएंगे।
मध्यप्रदेश के अन्य शहरों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उज्जैन, देवास, जबलपुर, ग्वालियर, बुधनी और शाहगंज को भी अलग-अलग श्रेणियों में सम्मान मिला।
- देवास: 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले शहरों में देश में पहला स्थान।
- जबलपुर: इस बार बड़ी छलांग लगाते हुए देश में 5वीं रैंक पर पहुंचा (पिछली बार 13वीं)।
- उज्जैन: 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की सुपर स्वच्छ श्रेणी में अवॉर्ड।
- बुधनी: 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में सम्मानित।
निगमायुक्त आशीष पाठक ने कहा कि उज्जैन ने स्वच्छता मिशन के मानकों के तहत SOP को बेहतरीन ढंग से लागू किया, इसी का परिणाम यह अवॉर्ड है।
