इंदौर | Singham Times – मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के नवविवाहित दंपती के लापता होने का मामला अब एक जघन्य हत्या की साजिश में बदल गया है। इस केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब यह साफ हो चुका है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने सुनियोजित तरीके से करवाई थी।
क्या था मामला?
23 मई को इंदौर निवासी दंपती सोनम और राजा रघुवंशी मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में हनीमून पर गए थे। इसके बाद दोनों अचानक लापता हो गए। पहले यह माना जा रहा था कि कपल किसी दुर्गम इलाके में फंस गया है, लेकिन कुछ ही दिनों में मामला गहराने लगा।
अंततः 2 जून को पुलिस ने राजा रघुवंशी का शव एक 150 फीट गहरी खाई से बरामद किया। इसके बाद से ही पत्नी सोनम पर शक गहराने लगा।
हत्या की कहानी:
जांच में सामने आया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या करवाने की योजना पहले से बना रखी थी। इसके लिए उसने कुछ हमलावरों को सुपारी दी थी, जो मेघालय तक उनके साथ पहुंचे और मौके का फायदा उठाकर राजा को खाई में धक्का दे दिया।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां:
मेघालय पुलिस के डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
- पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है:
- एक को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) से
- दो अन्य को इंदौर से दबोचा गया है
- अभी एक और आरोपी की तलाश जारी है।
- मध्यप्रदेश में चल रहे विशेष अभियान के तहत और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की प्रतिक्रिया:
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने 7 दिनों में उल्लेखनीय प्रगति की है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस और एसआईटी को इस उपलब्धि पर बधाई देता हूं।”
जांच जारी, कई नए खुलासों की उम्मीद:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की इस साजिश में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। सोनम की कॉल डिटेल्स, पैसों का लेन-देन और यात्रा से जुड़े फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह लव मैरिज के बाद घरेलू विवाद या संपत्ति से जुड़ा मामला हो सकता है।
इंदौर की छवि पर भी पड़ा असर:
इस मामले में जिस तरह एक शिक्षित महिला ने सोची-समझी साजिश के तहत पति की हत्या की, वह न केवल निजी रिश्तों पर, बल्कि इंदौर जैसे शहर की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान पर भी धब्बा लगा गया है। सोशल मीडिया पर “इंदौर का नाम खराब हो गया” जैसे कमेंट्स वायरल हो रहे हैं।
यह मामला क्यों है खास?
- हनीमून के दौरान पति की हत्या का यह मामला भारत में अपनी तरह का पहला नहीं है, लेकिन जिस तरीके से यह साजिश रची गई, उसने प्यार और भरोसे की बुनियाद को ही सवालों के घेरे में डाल दिया है।
- यह केस क्राइम, सोशल ट्रस्ट और महिला के मानसिक स्थिति को लेकर भी समाज में गंभीर चर्चा का विषय बनता जा रहा है।









