
जावरा, रतलाम – (सिंघम रिपोर्टर) रतलाम जिले के जावरा में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों को पकड़ा है जिनके पास से 292 किलो डोडा चूरा जप्त किया, साथ ही एक चोरी की कार भी बरामद की, जो पूर्व में भोपाल से चोरी की गई थी। बताया गया कि आरोपी उसी कार में नंबर प्लेट बदल बदलकर तस्करी किया करते थे। कार के साथ दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की। पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत करीब 2 लाख 92 हजार बताई गई।
जावरा सीएसपी युवराजसिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 तस्कर अवैध मादक पदार्थ लेकर हाईवे से जा रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने होटल प्रेसिडेंट के सामने महू नीमच फोरलेन रोड जावरा पर नाकाबंदी की गई। कार (एमपी09जेडके 5391) को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 2 युवक अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लेकर जा रहे थे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कार मे प्लास्टिक के थैलों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ था। जिसका कुल वजन 292 किलो 160 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 2 लाख 92 हजार रूपए बताई है।
पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार (26) पिता भगवाना विश्नोई निवासी जांबा जिला फलौदी राजस्थान और बजरंग (19) पिता भोमाराम जांगू निवासी कल्याणी नगर थाना चामू तहसील बालेसर जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। यह दोनों आरोपी राजस्थान के है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि जिस कर में डोडा चूरा तस्करी कर रहे थे वहां भोपाल से सन 2024 में चोरी की गई थी। कार चोरी कबूल नामा करने के बाद पुलिस ने अन्य धाराएं जोड़ी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2), 238, 341(1) धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस आरोपियों से उपरोक्त मामले में जांच कर रही है।









