“सीएम मोहन यादव ने की तीन गांवों के नाम परिवर्तन की घोषणा, नई पहचान से होगा क्षेत्र का विकास”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के बड़नगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन प्रमुख गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया। अब गजनीखेड़ी पंचायत को “चामुंडा महानगरी”, मौलाना गांव को “विक्रम नगर”, और जहांगीरपुर को “जगदीशपुर” के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सीएम राइज स्कूल, बड़नगर का नाम भी पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षा को युवाओं के उज्जवल भविष्य की कुंजी बताते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह नाम परिवर्तन अभियान प्रदेश में पहले भी देखा जा चुका है, जैसे कि जुलाई 2024 में कुंडम का नाम “कुंडेश्वर धाम”, कूंची का “चंदनगढ़”, और कुंडिया का “कर्णपुर” रखा गया था।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें