23 दिसंबर को सागर के लाखा बंजारा झील के घाट पर आयोजित गंगा आरती में मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस दिन सागर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित होने वाला है, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुष्कर सिंह धामी झील में दीपदान करेंगे। गंगा आरती के साथ-साथ इस कार्यक्रम में सागर के प्रसिद्ध लोक गायक शिवरतन यादव बुंदेली में विशेष प्रस्तुति देंगे।
गंगा आरती शाम 7:00 बजे चकराघाट के नवग्रह मंडपम के पास होगी, जहां लोग घाट, छतरियों और एलिवेटेड कॉरिडोर से इसे देख सकते हैं। इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
साथ ही, 23 दिसंबर को सागर गौरव दिवस भी मनाया जाएगा, जिसमें 400 साल पुरानी झील के सौंदर्यकरण कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्य में 92 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव गौरव दिवस कार्यक्रम के बाद गंगा आरती में शामिल होने के लिए मोटर वोट से चकरा घाट पहुंचेंगे।