समाज की धमकियां और तानों को नजरअंदाज कर गोसेवा को मिशन बनाने वाली मुस्लिम महिला की प्रेरणादायक कहानी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छतरपुर, मध्य प्रदेश की मरजीना बानो, जो मुस्लिम होते हुए भी गायों की सेवा करती हैं, समाज से कई बार धमकियों और तानों का सामना कर चुकी हैं। बावजूद इसके, उन्होंने अपनी राह नहीं बदली। मरजीना बानो का कहना है कि वे बच्चों से भी ज्यादा गायों को चाहती हैं और इंसानियत का पालन करते हुए गोसेवा में जुटी हैं।

मरजीना ने अपनी यात्रा की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान की, जब उन्होंने गरीबों को राशन देने के बाद गायों की सेवा का विचार किया। इस दौरान, उन्हें समाज से कड़ी प्रतिक्रिया मिली और यहां तक कि एफआईआर भी दर्ज करवाई गई, लेकिन उन्होंने अपनी सेवा जारी रखी। समाज की आलोचनाओं और धमकियों के बावजूद, वे अपने मिशन में अडिग हैं और अब उनका परिवार भी गायों की सेवा में उनका सहयोग करता है।

उनका मानना है कि सेवा का कोई मजहब या जाति नहीं होती, और उनका काम सिर्फ इंसानियत के लिए है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें