शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का, निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 800 अंक तक गिरकर 75,469 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 200 अंक फिसलकर 22,859 पर कारोबार करता दिखा।

बाजार खुलते ही आई बड़ी गिरावट

मंगलवार के कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 1,018 अंक टूटकर 76,293.60 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 309 अंक गिरकर 23,071.80 पर क्लोज हुआ था। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स कुल 2,290 अंक, जबकि निफ्टी 667 अंक लुढ़क चुका है।

रिलायंस और जोमैटो के शेयरों में भारी गिरावटशेयर बाजार की गिरावट में कई बड़े स्टॉक्स प्रभावित हुए।रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.18% गिरकर 1,194 रुपये पर आ गया।जोमैटो का शेयर 3.41% टूटकर 207 रुपये पर कारोबार कर रहा है।M&M का शेयर 3.50% गिरकर 2,976 रुपये पर पहुंच गया।अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर भी 2% से ज्यादा गिरे।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की स्थिति खराबमिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली।मिडकैप इंडेक्स 2.49% गिरा, जिसमें RVNL, IREDA और Crisil के शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट रही।स्मॉलकैप इंडेक्स 3.27% टूटा, जहां Gensol और Suyog के शेयरों में 10% से ज्यादा की गिरावट देखी गई।

क्या है गिरावट की वजह?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कमजोरी, ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली इस गिरावट के प्रमुख कारण हैं।

निवेशकों के लिए सलाह

शेयर बाजार में लगातार गिरावट को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट्स की राय अवश्य लें।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें