मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को अपने दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण दिया और गर्भगृह में पूजा-पाठ किया। इसके बाद वे नंदी हॉल में बैठकर ध्यान में लीन हो गए।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे और उन्होंने बाबा से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे कार्तिकेय की शादी का कार्ड महाकाल को अर्पित किया।
शिवराज ने यह भी कहा कि महाकाल सबका कल्याण करें और वे भगवान से दोनों बेटों की शादी में आशीर्वाद लेने की प्रार्थना कर रहे हैं।
**14 फरवरी को कुणाल की शादी और 5-6 मार्च को कार्तिकेय की शादी**
शिवराज के छोटे बेटे कुणाल सिंह की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होगी, जो कि वैलेंटाइन डे पर है। कुणाल की सगाई लगभग 8 महीने पहले डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई थी। वहीं, बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी उदयपुर में 5 और 6 मार्च को अमानत बंसल से होगी।
