मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार को एक दुखद नाव हादसा हुआ, जिसमें बेतवा नदी में डूबने से 7 श्रद्धालु लापता हो गए थे। घटना उस समय घटी जब श्रद्धालुओं से भरी नाव देव दर्शन के लिए बेतवा नदी के टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रही थी। इस हादसे में 15 श्रद्धालुओं में से 8 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 7 लोग, जिनमें 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल थे, लापता हो गए थे।
बुधवार को लापता श्रद्धालुओं में से 3 के शव नदी से बाहर निकाले गए, जबकि बाकी 4 की तलाश जारी है। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
सीएम ने अपने संदेश में लिखा कि, “यह घटना अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के जवानों की मदद से 8 लोगों को बचा लिया गया है।”
पुलिस के मुताबिक, नाव में सवार अन्य श्रद्धालुओं ने तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन महिलाएं और बच्चे अभी भी लापता हैं।
