मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले एक इनकम टैक्स अधिकारी ने अपनी शादी में दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रभावशाली कदम उठाया। रविन्द्र धाकड़, जो दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं, ने अपनी शादी के दौरान लड़की वालों से मिलने वाली लाखों रुपये की राशि को ठुकरा दिया। उन्होंने सगुन के रूप में सिर्फ 1 रुपया और एक नारियल स्वीकार किया और कहा, “आपने अपनी बेटी हमें दे दी, इससे ज्यादा हम आपसे कुछ नहीं ले सकते।”
यह घटना शिवपुरी के एक मैरिज गार्डन में हुई, जहां टीका रस्म के दौरान लड़की वालों ने दूल्हे को 5 लाख 51 हजार रुपये दिए। रविन्द्र ने उस राशि को सिरे से नकारते हुए इसे वापस कर दिया। उनका कहना था कि दहेज प्रथा समाज के लिए हानिकारक है और इसे समाप्त करना बेहद जरूरी है। रविन्द्र की इस पहल की समाज में व्यापक सराहना हो रही है।
