शिलांग में लापता इंदौर का नवविवाहित जोड़ा: कपड़े सुंघाकर खोजी श्वानों से तलाश, आठवें दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के नवविवाहित राजा और सोनम रघुवंशी का आठ दिनों से कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दोनों डबल डेकर रूट पर घूमने निकले थे और तभी से लापता हैं। दो दिन की भारी बारिश के बाद रविवार को मौसम खुला जरूर, लेकिन घना कोहरा तलाश में बाधा बना रहा। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी हैं।

रविवार को स्थानीय पुलिस ने दंपति के होम स्टे में रखे बैगों की तलाशी ली, जिसमें मोबाइल और जेवरात नहीं मिले। खोजी श्वानों को कपड़े सुंघाकर तलाशी अभियान तेज किया गया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं आया। जहां तक श्वान पहुंचे, वहां भी दंपति के मौजूद होने की पुष्टि नहीं हो सकी।

डबल डेकर रूट पर स्कूटर मिलने वाली जगह और आसपास के क्षेत्रों में भी स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। राजा और सोनम के परिजन भी खाई वाले इलाके में खोजी दल के साथ शामिल हुए और पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है, ताकि किसी को दंपति की जानकारी मिल सके। परिजनों को अब भी उम्मीद है कि दोनों सुरक्षित मिलेंगे।

शिलांग की खराब मौसम परिस्थितियों के बीच यह तलाशी अभियान चुनौतीपूर्ण हो गया है, लेकिन राहत टीम पूरी कोशिश में जुटी है कि जल्द से जल्द दंपति का पता लगाया जा सके।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें