मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में लगातार बारिश के कारण बाणसागर डैम में पानी की आवक बढ़ गई है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने चौथी बार डैम के स्पिलवे के 8 गेट (गेट संख्या 6 से 13) 2 मीटर तक खोल दिए हैं। वर्तमान में डैम का जलस्तर 339.96 मीटर है, जो अधिकतम स्तर 341.64 मीटर से सिर्फ 1.68 मीटर कम है।
बाणसागर डैम की कुल क्षमता 4412.69 एमसीएम है और फिलहाल इसमें 81.27% पानी भर चुका है। डैम में 1019 क्यूसेक पानी का प्रवेश हो रहा है, जबकि निकासी 3191 क्यूसेक की जा रही है, जिसमें 3080 क्यूसेक पानी स्पिलवे से छोड़ा जा रहा है।
परियोजना के कार्यपालन यंत्री विनोद ओझा ने बताया कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो और गेट भी खोले जा सकते हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा हो सकता है।
सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। निचले इलाकों की सड़कों और परिवहन मार्गों की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
