विदिशा में मंगलवार को ऐतिहासिक श्रीरामलीला मेला समिति द्वारा भगवान शिव की बारात का आयोजन किया गया। माधवगंज चौराहे से शुरू हुई यह बारात शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामलीला मेला परिसर पहुंची, जहां महाराज हिमालय ने शिव और उनकी बारात का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर देर रात शिव और माता पार्वती का पाणिग्रहण संस्कार भी संपन्न हुआ।
रामलीला के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बारात का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे खड़े हुए थे। बारात में भगवान शिव, उनके गण और अन्य देवताओं का आकर्षक रूप से श्रृंगार किया गया था। शिव भगवान अपनी दो गणों के साथ बग्गी में सवार थे, उनके शरीर पर भस्म, व्याघ्र चर्म के वस्त्र, सर्पों का मौर, त्रिशुल, डमरू और चंद्रमा जैसे आभूषण थे।
इस आयोजन के साथ ही मेला क्षेत्र में भी दुकानों का जमावड़ा लग गया है। नए झूले भी यहां आए हैं, जिनमें लिफ्ट टॉवर और चकरी झूला शामिल हैं। मेला में चाट-पकोड़ी, सौफ्टी और खेल-खिलौनों की दुकानें सजी हुई हैं, जिनमें लोगों की भीड़ नजर आ रही है। यह मेला 27 दिनों तक चलेगा।