उज्जैन में वसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें भगवान महाकाल के आंगन में वसंत के रंगों से वातावरण सज जाएगा। महाकाल के भस्म आरती के दौरान पीले फूलों और गुलाल से भगवान महाकाल का पूजन होगा। इस दिन, भगवान श्रीकृष्ण को सांदीपनि आश्रम में पीले वस्त्र पहनाकर वासंती फूलों से सजाया जाएगा और मीठे पीले चावल का भोग अर्पित किया जाएगा।
वसंत पंचमी का दिन माता सरस्वती के प्राकट्य का भी होता है, जिसे विशेष रूप से वेद पाठशालाओं और गुरुकुलों में सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाता है। महाकाल मंदिर में तड़के केसर युक्त पंचामृत से भगवान महाकाल का अभिषेक होगा और वसंत के पीले पुष्पों से शृंगार किया जाएगा। इस दिन का विशेष आकर्षण नील सरस्वती का स्याही से अभिषेक है, जो विद्यार्थियों के लिए खास महत्व रखता है।
सांदीपनि आश्रम में बच्चों के पाटी पूजन और विद्या आरंभ संस्कार के आयोजन से भी वसंत पंचमी की विशेषता बढ़ेगी।