धरमपुरी : (सिंघम रिपोर्टर) धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंघल को जनपद पंचायत अंतर्गत विधायक कालूसिंह ठाकुर का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति बुधवार को की गई।
बताया गया कि पूर्व में इस पद पर करण काहिर की नियुक्ति की गई थी परंतु गुजरी मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद विजय सिंघल को यह पदभार सोपा गया। बताया गया कि जनपद पंचायत धरमपुरी अंतर्गत समस्त शासकीय बैठकों एवं शासकीय सार्वजनिक आयोजनों में विधायक की अनुपस्थिति में विजय सिंघल विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
श्री सिंघल को विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद समस्त कार्यकर्ताओं और संबंधित साथियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।