लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य आशीष बिश्नोई ने होटल और बजरी कारोबारी लोकेंद्र सिंह को धमकाकर 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। यह धमकी यूनाइटेड किंगडम के नंबर से फोन कॉल के जरिए दी गई। बदमाशों ने लोकेंद्र सिंह से कहा कि अगर वह अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं, तो उन्हें यह राशि तुरंत जमा करनी होगी। इसके साथ ही, उन्हें सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपने पार्टनर विकास, भारत और लखविंदर से माफी मांगने की धमकी भी दी गई।
यह धमकी उस विवाद के बाद आई, जो कुछ दिन पहले व्यापारी लोकेंद्र सिंह और उसके पार्टनर विकास बिश्नोई, लखविंदर और भारत के बीच हुआ था। इसके बाद से, लोकेंद्र सिंह को लगातार धमकी भरे फोन कॉल मिल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य आशीष बिश्नोई द्वारा दी गई थी, जिसमें व्यापारी को यह कहा गया कि उन्होंने विकास, भारत और लखविंदर को नुकसान पहुंचाया है और अब उन्हें इसका भुगतान करना होगा।