लाड़ली बहनों के खातों में 13 जून को आएगी जून माह की किस्त, जबलपुर से होगी ट्रांसफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोपाल, 11 जून 2025 — मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के लिए राहतभरी खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जून को लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त प्रदेश की लाभार्थी बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। यह ट्रांसफर जबलपुर जिले के बरगी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान एक क्लिक के माध्यम से किया जाएगा।

📢 सरकारी ऐलान:

महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। पहले यह राशि हर महीने की 10 तारीख तक ट्रांसफर की जाती थी, लेकिन अब 10 से 15 तारीख के बीच भेजी जा रही है।

📝 पात्रता शर्तें:

  1. मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य
  2. लाभार्थी महिला विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता हो
  3. उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक हो
  4. परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए
  5. परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए
  6. योजना का लाभ किसी भी वर्ग की महिला ले सकती है

योजना से जुड़ी अन्य घोषणाएं:

हाल ही में सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। भविष्य में महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह देने की भी योजना है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त किया जा सके।

🔖 प्रमुख बातें संक्षेप में:

13 जून 2025 को आएगी 25वीं किस्त

मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के बरगी से करेंगे ट्रांसफर

इस बार किस्त ट्रांसफर 10 से 15 जून के बीच

योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी पात्रता शर्तें

और पढ़ें