मध्य प्रदेश की बहुचर्चित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ी एक बार फिर किस्त में देरी की खबर सामने आई है। ग्वालियर जिले में हजारों महिलाएं अब भी अपने खातों में राशि आने का इंतजार कर रही हैं। हालांकि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैंकिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही राशि हितग्राहियों के खातों में पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब योजना की किस्त समय पर नहीं आई है। आमतौर पर योजना की राशि हर महीने 8 से 10 तारीख के बीच जारी कर दी जाती है, लेकिन इस बार भी यह समयसीमा पार हो गई है। इससे पहले भी एक बार 16 तारीख तक भी राशि नहीं पहुंची थी।
ग्वालियर में इस योजना के तहत पहले 3 लाख 12 हजार 527 महिलाएं लाभान्वित हो रही थीं, लेकिन समय के साथ अपात्र पाए जाने पर यह संख्या घटकर अब 3 लाख 8 हजार रह गई है। योजना से बाहर हुई महिलाओं में अधिक उम्र, मृत्यु और लाभ छोड़ने जैसे कारण शामिल हैं।
इसी तरह की समस्या हाल ही में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत भी सामने आई थी, जहां बजट की कमी के चलते ग्वालियर की 36 हजार लाभार्थी महिलाओं के खातों में 22 करोड़ रुपये नहीं पहुंच सके थे।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी डीएस जादौन ने जानकारी दी कि लाड़ली बहना योजना की मौजूदा किस्त की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और राशि जल्द ही हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
