मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से अपहृत एक मासूम बच्ची को रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ की तत्परता से बचा लिया गया। आरोपी, जो बच्ची को लेकर ग्वालियर से उत्कल एक्सप्रेस में सवार हुआ था, उसे रेलवे स्टाफ ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया।
ग्वालियर स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस की ट्रेन में चढ़ते समय चेकिंग स्टाफ ने युवक को देखा, जो एक बच्ची को गोदी में लेकर सीट पर बैठने की कोशिश कर रहा था। टिकट चेकिंग के दौरान युवक ने बहानेबाजी की और फिर बच्ची को छोड़कर भागने का प्रयास किया, जिससे स्टाफ का शक और गहरा हो गया।
चेकिंग स्टाफ ने युवक को पकड़कर उसे झांसी स्टेशन पर जीआरपी के हवाले किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मुरैना से बच्ची का अपहरण किया था। आरोपी की पहचान मुरैना के जारौनी गांव निवासी कल्लू के रूप में हुई।
जांच में यह भी पता चला कि बच्ची के पिता शंकर से आरोपी का पहले परिचय था। शंकर और आरोपी एक साथ काम करते थे, और इसी रिश्ते का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची को अगवा कर लिया था।
रेलवे अधिकारियों ने टिकट चेकिंग स्टाफ की सूझबूझ और तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।