रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल-1 पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं, जो 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस बार शैक्षणिक मानदंडों में बदलाव करते हुए 10वीं पास, आईटीआई डिप्लोमा धारक और नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट धारक भी आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने 2 जनवरी 2025 को सभी रेलवे जोन को पत्र भेजकर इस फैसले की जानकारी दी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 32,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है।
पदों का विवरण:
- ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-1 (Track Maintainer Grade-1 Engineering) – 13,187
- पॉइंट्समैन बी (Pointsman B) – 5,058
- असिस्टेंट (वर्कशॉप मैकेनिकल) – 3,077
- असिस्टेंट (C&W) – 2,587
- असिस्टेंट (S&T) – 2,012
- असिस्टेंट टीआरडी (इलेक्ट्रिकल) – 1,381
- सपोर्ट पीपल शेड – 950
- असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) – 799
- असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल) – 744
- टीएल और एसी का समर्थन – 1,041
- असिस्टेंट (ब्रिज) – 301
- असिस्टेंट टीएल और एसी (कार्यशाला) – 624
- असिस्टेंट (पीवी) – 257
आयु सीमा:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन और भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।10वीं पास उम्मीदवार जल्द आवेदन शुरू करें और अपने सपनों को साकार करें।