मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हरदा जिले में पर्यटन, खनिज संसाधन, कृषि, उद्यानिकी और उद्योग के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को देखते हुए कुल 31 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में यह प्रस्ताव मिले, जिसमें 1200 निवेशकों ने पंजीकरण कराया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सचिन रोमडे के अनुसार, निवेश से हरदा जिले के लगभग 300 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।
प्रस्तावों में प्रमुख निवेश शामिल हैं: विनायक श्री इंडस्ट्री द्वारा दाल मिल के लिए 2.3 करोड़ रुपये, टाक बंधु वाइनरी द्वारा 7.5 करोड़ रुपये, मां गौतमी गायत्री विलेज द्वारा सोलर पावर प्लांट के लिए 9.46 करोड़ रुपये, और पर्यटन क्षेत्र में रिसोर्ट के लिए 1.2 करोड़ रुपये का निवेश। इसके अलावा खनिज क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। कॉन्क्लेव में एक और सत्र आयोजित किया गया, जिसमें ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत हरदा जिले के बांस पर चर्चा की गई। इस सत्र में बांस उत्पादन, रोपण और उससे बने उत्पादों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।