सुरेश पाटीदार ने यथावत रखने की मांग की, लोगों आक्रोश जताया
मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) मनावर के लोगों का मानना है कि जब से जन्म लिया और रावण का दहन देखा वह स्थान दशहरा मैदान ही था यह परंपरा सैकड़ो वर्षों से चली आ रही है लेकिन इस बार नगर पालिका परिषद ने रावण के दहन का स्थान परिवर्तन कर नगर की जनता को चौंका दिया। नगर में खबर फैलते ही लोगों में आक्रोश देखा गया और समाज के वरिष्ठ जन एवं सामाजिक संस्थाओं ने नगर पालिका मुख्य अधिकारी संतोष चौहान को कार्यालय पहुंचकर उपरोक्त विषय को लेकर वार्तालाप की तथा ज्ञापन सौंपा।
मामला मनावर नगर पालिका परिषद का है जहां आज नगर के लोग रावण दहन के स्थान परिवर्तन को लेकर नाराजगी जाहिर करने लगे ओर सीएमओ तथा एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया, जिसमें बताया गया कि अचानक रावण के दहन का स्थान परिवर्तन किये जाने का कोई उचित कारण नहीं है। सुरेश पाटीदार गड़ीवाला ने नगर के वरिष्ठ जनों के साथ लिखित आवेदन देकर रावण के दहन का स्थान यथावत रहने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नपा ने रावण दहन करने प्रस्ताव पारित किया जा रहा है। किन्तु हिन्दु पंरपरा अनुसार मनावर नगर में रावण दहन दक्षिण दिशा मे होना शुभ होता है। साथ ही पीढ़ियो से वर्ष 2024 तक रावण दहन दशहरा मैदान मनावर में होता आ रहा है। कहा जहा सालो से रावण दहन होता था वही पर किया जावे। कहा किसी अन्य जगह स्थान परिर्वतन करने पर नगर में अशांति का माहौल बनेगा। जिसकी संपूर्ण जबाबदारी प्रशासन एवं नगर पालिका व नगर परिषद की रहेगी। उक्त प्रस्ताव को निरस्त करके रावण दहन दशहरा मैदान में ही किए जाने की बात कही।

वही कांग्रेस के भी नेता एसडीएम कोर्ट में ज्ञापन देने पहुंचे उसमें बताया कि सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय में अपील दाखिल करेंगे।
नपा अध्यक्ष और सीएमओ ने कहा..
मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, सीएमओ संतोष चौहान बताया कि जिस जगह रावण दहन होता है वहां जगह भूमि मालिक ने अपनी बता कर दस्तावेज नगर पालिका में पेश किए है। हमने जगह का फिर से सीमांकन करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है साथ ही जिले के वरिष्ट अधिकारीयों का मार्गदर्शन लेगे। ज्ञापन देने वालो में सुरेश पाटीदार, पूर्व पार्षद सुनील गुप्ता, दिपक मोगरिया, सुनील चौपाडिया सहीत बड़ी संख्या में नगरवासी मोजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों की खामोशी चिंताजनक
उपरोक्त मामले को लेकर पार्षदों में भी कोई हलचल दिखाई नहीं दी, उनका कहना है कि भूमि स्वामी जमीन उपयोग करने नहीं दे रहा है। वो ग्वालियर के नक्शे ओर कागज लेकर नगर पालिका पहुंच जाते है और वहां खुदाई होकर अब मलबा डाला हुआ है। जमीन मालिक अपनी जिद पर है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष की ओर से भी हलचल दिखाई नहीं दी। लोगों ने यह भी कहा कि बारिश रुक-रुक कर बनी हुई है ऐसे में मेला मैदान उचित स्थान नहीं रहेगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विपक्ष से ही सत्ता और सरकार मजबूत रहती है विपक्ष का जिंदा होना अति आवश्यक है।
फिलहाल मामले को लेकर सीएमओ चौहान द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।









