किरोड़ीमल इंजीनियरिंग कॉलेज, रायगढ़ के 12 कर्मचारियों ने बीते 33 महीनों से वेतन न मिलने के कारण सोमवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की। ज्ञापन देने वालों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी शामिल हैं, जो बीते 25 वर्षों से कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं।
कर्मचारियों ने बताया कि तीन साल से वेतन न मिलने के कारण उनके परिवारों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कई कर्मचारियों को कर्ज चुकाने में असमर्थता के चलते बैंकों से नोटिस मिल रहे हैं, जिससे वे मानसिक तनाव झेल रहे हैं।
उन्होंने आवेदन में लिखा कि कॉलेज “किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक सोसाइटी” के तहत संचालित एक शासकीय संस्था है, इसके बावजूद इतनी लंबी अवधि से वेतन नहीं दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। मजबूरी में कर्मचारियों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है ताकि वे इस पीड़ा से मुक्ति पा सकें।
