राजबाड़ा बना नो व्हीकल ज़ोन, कैबिनेट बैठक से बाजारों पर पड़ा असर, ट्रैफिक डायवर्जन से लोगों को परेशानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंदौर के राजबाड़ा क्षेत्र में हो रही राज्य कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक के चलते सोमवार सुबह से सख्त ट्रैफिक योजना लागू की गई। सुबह 7 बजे से राजबाड़ा और आसपास के तमाम रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई, जिससे आम जनजीवन और बाजार गतिविधियों पर खासा असर पड़ा।

बाजारों में सन्नाटा, कुछ दुकानों में रौनक कैबिनेट बैठक के चलते राजबाड़ा क्षेत्र की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। हालांकि प्रशासन ने दुकानों को बंद करने का आदेश नहीं दिया था, फिर भी कई व्यापारियों ने स्वेच्छा से दुकानें नहीं खोलीं। दूसरी ओर कुछ दुकानदार मंत्रियों के स्वागत के लिए खास तैयारियों के साथ दुकानें खोलकर उत्साहित नजर आए। खास बात यह रही कि महल के सामने स्थित शराब दुकान खुली रही और वहाँ ग्राहकों की आवाजाही बनी रही।

सख्त ट्रैफिक प्लान से बिगड़ी आमजन की खरीदारी बैठक के मद्देनज़र राजबाड़ा के चारों ओर बैरिकेटिंग कर मार्ग पूरी तरह सील कर दिए गए। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देते हुए वाहन चालकों को रूट डायवर्जन की सलाह दी। इस कारण रोजमर्रा की खरीदारी करने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य सड़कों और चौराहों पर यातायात प्रभावित रहा।

मंत्रियों ने भी की खरीदारी कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मंत्री और अधिकारी राजबाड़ा के बाजारों से खुद खरीदारी करते भी नजर आए। कुछ दुकानदारों ने इस मौके पर अपने प्रतिष्ठानों में विशेष सजावट और स्वागत की व्यवस्था की।

यह रास्ते रहे पूरी तरह बंद राजबाड़ा की ओर आने वाले कुल 14 प्रमुख मार्गों पर वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहे। इनमें मृगनयनी, नंदलालपुरा, यशवंत रोड, इमामवाड़ा, सुभाष चौक, अर्पण मेडिकल, रामबाग, और एमजी रोड के रास्ते प्रमुख रहे। इन मार्गों पर पूरी तरह नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया।

वैकल्पिक मार्गों से यात्रीगण को आवागमन यात्रियों को जवाहर मार्ग, सुपर कोरिडोर, रामबाग, जिंसी, बड़वाली चौकी और हरसिद्धि मार्ग से गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी गई। गंगवाल बस स्टैंड जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूट तय किए गए।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था आगंतुकों और व्यापारियों के लिए चार स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई:

  1. एमजी रोड का पुराना थाना परिसर
  2. सुभाष चौक की बहुमंजिला पार्किंग
  3. संजय सेतु के पास की नगर निगम पार्किंग
  4. संजय सेतु पार्किंग स्थल

यह पूरा ट्रैफिक और सुरक्षा प्लान मुख्यमंत्री और कैबिनेट के शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक बैठक आयोजन को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें