रतलाम। युवा उद्योगपति नरेश झालानी का शनिवार की अल सुबह 5.30 बजे इंदौर में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पूर्व विधायक स्व. शिवकुमार झालानी के सुपुत्र थे। 60 वर्षीय उद्योगपति झालानी के निधन की सुचना मिलते ही उद्योग जगत और राजनीति क्षेत्र में गमगीन का माहौल हो गया था। उनके निधन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग गौशाला रोड स्थित श्रीराम भवन पहुंचने लगे थे। उनकी अंतिम यात्रा रविवार सुबह 10 बजे श्रीराम भवन से त्रिवेणी तट पर पहुंचेगी।
