रतलाम – नई दिल्ली में वामा रत्न सम्मान समारोह मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 प्रतिभावान महिलाओं को आमंत्रित कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर श्रीमती सविता श्री गुर्जर गॉड ब्राह्मण समाज रतलाम नगर महिला अध्यक्ष को उल्लेखनीय कार्य हेतु “वूमेन एंपावरमेंट अवार्ड” से कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा नई दिल्ली सांसद बांसुरी की स्वराज असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस जबलपुर अंजना तिवारी एवं देवी अहिल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती राधा पंचारिया ने दुपट्टा पहन कर सर्टिफिकेट एवं अवार्ड भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय हैं कि श्री मति सविता तिवारी यूनियन बैंक से सेवानिवृत होकर सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा भाव के कार्यों अग्रणी रहती है, आपकी महिलाओं के धार्मिक मान्यता पर आधारित एक पुस्तक “हिन्दुओ के प्रमुख तीज त्यौहार “”भी प्रकाशित हुइ है जो काफ़ी लोकप्रिय हुइ है. इनके सम्मान पर अनेक इष्ट मित्रों, स्नेहीजनों, और समाज के प्रबुद्धजनों ने बधाई दी।








