मैहर: माँ शारदा मंदिर रोपवे से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की माँग, बजरंग दल ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धार्मिक नगरी मैहर स्थित माँ शारदा देवी मंदिर के रोपवे संचालन से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को दिया गया, जिसमें संगठन ने 7 दिनों की समयसीमा तय की है।

संगठन का आरोप है कि माँ शारदा मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, लेकिन रोपवे संचालन में कार्यरत कुछ गैर-हिंदू कर्मचारी धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि इन कर्मचारियों पर यात्रियों के साथ अभद्रता और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को परेशान करने के आरोप भी लगे हैं।

बजरंग दल ने बताया कि धर्मस्व विभाग ने वर्ष 2023 में ऐसे कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी किया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक इस आदेश का पालन नहीं हो पाया। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो हिंदू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मामले को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक और सामाजिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि प्रशासन क्या कदम उठाता है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें