मुरैना में सड़क हादसे में पूर्व मंत्री गिर्राज डंडौतिया घायल, एंबुलेंस नहीं मिलने से ढाई घंटे इंतजार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुरैना। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता गिर्राज डंडौतिया बुधवार शाम कैलारस के तोरका गांव से शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे-552 पर उनकी स्कार्पियो कार की सामने से आ रही चंबल बस से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में डंडौतिया के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके निजी सहायक पवन सेंगर के पैर में भी चोट लगी।

घायल पूर्व मंत्री को पहले मुरैना जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस की भारी अव्यवस्था सामने आई। पहले जिस एंबुलेंस से ले जाना था उसमें डीजल नहीं था, डीजल डलवाने के बाद पता चला उसमें स्टेपनी नहीं है। फिर दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन उसकी हेडलाइट खराब थी। आखिरकार ग्वालियर से एंबुलेंस मंगानी पड़ी। पूरे इंतजार के दौरान डंडौतिया और उनके समर्थक बेहद नाराज दिखे। करीब ढाई घंटे बाद वे दिल्ली रवाना हो सके।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें