मुख्यमंत्री मोहन यादव अब निवेश आकर्षित करने के लिए एक और रणनीति पर काम कर रहे हैं। पुणे में आगामी इंटरेक्टिव सेशन के जरिए वे उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के प्रमुख क्षेत्रों जैसे फिनटेक, आईटी, एग्रीटेक, फार्मा, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन आदि में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। यह सेशन 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। अब तक हुए चार इंटरेक्टिव सेशन से 1,700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से इन प्रस्तावों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
मुख्यमंत्री की 27 जनवरी से एक फरवरी तक जापान यात्रा भी प्रस्तावित है। पुणे के इस आयोजन में प्रमुख उद्योगपतियों जैसे संजय किर्लोस्कर, सुधीर मेहता, डॉ. अभय फिरोदिया और हिरोशी योशिजाना के विचार भी सुनने को मिलेंगे।
वहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में मुख्य सचिव अनुराग जैन भी सक्रिय रूप से जुटे हैं। भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली इस समिट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को समय से पहले आवश्यक कार्य पूरे करने की निर्देश दिए हैं। यह समिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का पहला बड़ा आयोजन होगा।