धार/बदनावर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 17 सितंबर को बदनावर के भैंसोला में आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान पीएम मित्रा पार्क परियोजना से जुड़ी जानकारी मुख्यमंत्री को पीएस श्री राघवेंद्र सिंह एवं धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र ने दी। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने और कार्यक्रम स्थल पर आने वाले जनसमूह की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।