मामूली बात पर भाई ने की भाई की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी धर दबोचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मामला मनावर थाने की बाकानेर चौकी का

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) मनावर तहसील के ग्राम अजंदा में खर्च के रुपयों की बात को लेकर भाई ने भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने टीम के साथ खोजबीन करके 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। आरोपी का नाम राहुल पिता जगदीश गोयल (23) वर्ष है जिसने बड़े भाई मृतक राजू पिता जगदीश गोयल (25) वर्ष की हत्या की।

बताया गया कि आरोपी अक्सर दारू पीकर विवाद करता था। 18 सितंबर शनिवार को मौका पाकर आरोपी ने बस स्टैंड के समीप सीमेंट कांक्रीट रोड पर आरोपी ने बड़े भाई के साथ मारपीट की, जिसके सर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने अ.क्र. 682/25, बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वेवचना में लिया। पुलिस टीम में महेश जाट, बिशन मुझाल्दा, राकेश कन्नौजे, अनिल सोलंकी का योगदान रहा।

 

 

और पढ़ें