महाशिवरात्रि 2025: बाबा महाकाल की भस्म आरती से हुआ पर्व का शुभारंभ, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के साथ नौ दिवसीय महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़े, जहां पूरा वातावरण “जय श्री महाकाल” के जयकारों से गूंज उठा।

रात्रि 2:30 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई। पुजारियों ने गर्भगृह में विराजित भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया, जिसमें दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस का प्रयोग हुआ। इसके पश्चात हरि ओम जल अर्पित किया गया और कपूर आरती संपन्न हुई। बाबा महाकाल को रजत मुकुट, रुद्राक्ष और पुष्पमालाओं से अलंकृत कर भस्म अर्पित की गई। इस अलौकिक श्रृंगार के दर्शन कर भक्तों ने अपार आनंद और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस वर्ष महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के पट पूरे 44 घंटे तक खुले रहेंगे, जिससे श्रद्धालु किसी भी समय दर्शन कर सकेंगे। चार प्रहर की पूजा के दौरान बाबा महाकाल को विभिन्न रूपों में सजाया जाएगा।

सूरत के श्रद्धालु का अद्वितीय समर्पण:

इस शुभ अवसर पर सूरत निवासी गौरव वर्मा ने मंदिर में 1496.600 ग्राम वजनी रजत त्रिशूल अर्पित किया। मंदिर प्रबंध समिति ने विधिवत इसे स्वीकार कर रसीद प्रदान की। कोठार प्रभारी मनीष पांचाल ने बताया कि भक्तों का यह समर्पण बाबा महाकाल के प्रति असीम श्रद्धा का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री का आगमन और आशीर्वाद:

महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पत्नी संग बाबा के दर्शन हेतु मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
“अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।”

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें