महाकुंभ के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे ने कुछ छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बढ़ा दिया है। अब ग्वालियर-प्रयागराज आरक्षित रिंग स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को 16 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगी, जो रात 8.10 बजे ग्वालियर से रवाना होकर भिंड, इटावा, मैनपुरी, पनकी, फतेहपुर और सिराधम होते हुए अगले दिन सुबह 6.40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके अलावा चंबल एक्सप्रेस 10 जनवरी से 28 फरवरी तक शिवरामपुर और भरतकूप स्टेशनों पर भी रुकेगी। निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस भी 27 फरवरी तक भरतकूप, शिवरामपुर और नैनी पर रुकेगी।
महाकुंभ के दौरान झांसी मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं की जाएगी। यह प्रतिबंध 12 जनवरी से 16 जनवरी, 28 जनवरी से 5 फरवरी, 11 फरवरी से 14 फरवरी और 25 फरवरी से 28 फरवरी तक लागू रहेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस निर्णय से यात्रियों को सुविधाएं मिलने के साथ ही महाकुंभ के दौरान यात्रा में कोई अवरोध नहीं होगा।