महाकुंभ मेला के कारण रेल यातायात पर बढ़े दबाव के चलते महू-प्रयागराज एक्सप्रेस को चार दिन के लिए खजुराहो स्टेशन पर टर्मिनेट किया जाएगा। यात्री खजुराहो से प्रयागराज तक अन्य साधनों का सहारा लेंगे। इस बदलाव से 300 किलोमीटर की दूरी और आठ मध्यवर्ती स्टेशनों के यात्री प्रभावित होंगे। रतलाम मंडल ने बताया कि 28, 29 जनवरी, 2 और 3 फरवरी को महू से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो पर समाप्त होगी। वहीं, 29, 30 जनवरी, 3 और 4 फरवरी को प्रयागराज से महू जाने वाली ट्रेन खजुराहो से शुरू होगी।