उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध रूप से 1100-1100 रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए दोषियों को महाकाल थाने भेजा और नंदी हॉल से श्रद्धालुओं को बाहर करवा दिया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
महाकाल लोक बनने के बाद बाबा महाकाल की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है, जिससे कुछ लोग श्रद्धालुओं को ठगने में सक्रिय हो गए हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह जब नंदी हॉल में पहुंचे, तो उन्हें दर्जनभर श्रद्धालु दर्शन करते हुए दिखाई दिए। इन श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें महाकाल मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि और उनके सहयोगी ने जल चढ़ाने के नाम पर 1100 रुपये प्रति व्यक्ति वसूलने को कहा था।
कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नंदी हॉल को खाली करवा दिया और महाकाल थाने भेज दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।