**इंदौर।** राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी बनी सोनम रघुवंशी के परिवार पर भी भारी भावनात्मक बोझ है। बुधवार को सोनम का भाई गोविंद जब गाजीपुर से इंदौर लौटा तो सबसे पहले अपने दिवंगत जीजा राजा के घर, केट रोड पहुंचा। वहां जो भावनात्मक दृश्य सामने आया, वह हर किसी की आंखें नम कर गया।
गोविंद दरवाजे पर पहुंचते ही खुद को रोक नहीं सका और फूट-फूटकर रोने लगा। राजा की मां से लिपटकर उसने माफी मांगी और कहा –
**”मम्मी, मुझे माफ कर दीजिए। सोनम की गलती की शर्मिंदगी मैं ताउम्र ढोऊंगा। अब सब कुछ मैं करूंगा, आपको कुछ नहीं करना है। मैं खुद उसे सजा दिलवाऊंगा।”**
इस दौरान राजा की मां ने भी अपने जज्बात काबू में नहीं रख सके और गोविंद से एक तीखा सवाल कर बैठीं –
**”जब तुम उससे मिले थे तो तुमने उसे मारा क्यों नहीं?”**
इस मुलाकात में भावनाओं का सैलाब बहा। राजा की मां ने गोविंद को गले लगाया और कहा –
**”मुझे कभी यह अहसास नहीं हुआ कि वह ऐसा कदम उठाएगी। मैंने उसे बेटी की तरह अपनाया था, लेकिन उसने विश्वास तोड़ दिया।”**
गोविंद ने जवाब में कहा –
**”अगर वह कुछ भी परेशान थी तो हमसे कहती, हम यह शादी ही नहीं करते। लेकिन अब जो हुआ है, मैं आपको इंसाफ दिलाकर ही रहूंगा। उसकी हर कोर्ट पेशी में मैं रहूंगा।”**
इस मुलाकात ने एक बार फिर इस केस को भावनात्मक मोड़ दे दिया है। एक तरफ राजा के परिवार का दर्द है, तो दूसरी ओर सोनम का परिवार भी गहरे सदमे में है। लेकिन अब पूरा देश एक ही आवाज में मांग कर रहा है –
**#JusticeForRaja**