मनावर में लोकसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में `वोट चोर गद्दी छोड़` रैली के आयोजन, जिला अध्यक्ष हुए शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) मनावर नगर में आज कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मनावर विधानसभा के समस्त कांग्रेस नेता शामिल रहे। यह रैली धार रोड पटेल पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर गांधी चौराहे पर इसका समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धार जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी, राजेश पंवार, हरीश खंडेलवाल, मुकेश श्रीधर, रविन्द्र पाटीदार, नरेंद्र पटेल, पार्षद जिमी सवनेर, अनिल मकवाना, दिलीप सिंगार, जाकिर नूरी, महेंद्र बर्फा, अशीष साद, राहुल वर्मा, अदनान बोहरा, ऋषभ कीमती, जितेंद्र मुकाती, संग्राम चिकली, लल्ला जाधम आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता रैली में शामिल रहे।

रैली के पश्चात सभी कांग्रेस जनों ने जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी के नगर में प्रथम आगमन पर गांधी चौराहे पर पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया। इस दौरान निरंजन डावर, नारायण जौहरी, अमर सेन, संदीप गर्ग, इरशाद अली, इकबाल बोहरा, अखिलेश कुशवाह, सादिक कुरैशी, राजू बालीपुर आदि शामिल रहे।

जिलाध्यक्ष जोशी ने कांग्रेसियों को संबोधित किया

धार जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी ने मनावर प्रथम आगमन पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में बीजेपी वोट चोरी करके सरकार बना रही है। जिसका हमारे पार्टी के नेता राहुल गांधी ने खुलासा किया है। बिहार में नरेंद्र मोदी को गाली देने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए षड्यंत्र रच रही है अपने ही लोगों को मंच पर खड़ा करके गालियां दिलवा रही है जबकि भाजपा के मंत्री महिलाओं की इज्जत की करना तक नहीं जानते उन्होंने कहा कि देश की बेटी सोफिया कुरैशी ने भारत के नाम को रोशन किया और दुश्मन देश को हथियार डालने पर मजबूर किया ओर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री उनपर अभद्र टिप्पणी के साथ संबोधित करते हैं पहले भाजपा ने मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले से लेकर प्रदेश और देश तक कांग्रेस हर तरफ मजबूत हो रही है हमारा भरपूर प्रयास रहेगा आगामी चुनाव में कांग्रेस भरपूर मत से विजय होगी और वोट चोरी करने वाली भाजपा सरकार का पतन निश्चित होगा।

और पढ़ें