मनावर में एसडीओपी ने देह व्यापार के ठिकाने पर छापा मारा, आरोपियों को जेल भेजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किराए के मकान में संचालित कर रही थी देह का कारोबार 

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) मनावर में बीती शनिवार शाम एसडीओपी अनु बेनीवाल (IPS) ने सूचना मिलने पर धार रोड स्थित जौहरी कॉलोनी के एक किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें इस कारोबार से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर संचालिका महिला खुशबू, एक अन्य को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। बताया कि जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो खुशबू पति माखन पवार उम्र 26 वर्ष जोहरी कॉलोनी मनावर द्वारा किराए के मकान में देह व्यापार संचालित कराया जा रहा था। जिसमें एक व्यक्ति मंगल पिता अनिल सुर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम उरदना थाना मनावर को देहव्यापार से लिप्त महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। मौके से खुशबु और ग्राहक के पास आपत्तीजनक वस्तु, 4500 रुपये, मोबाईल फोन, आदि वस्तुए मिली जिसे जप्त किया गया है। वही ग्राहक मंगल व देहव्यापार संचालिका खुशबु को गिरफ्तार करने के बाद इस आरोप से जुड़ी धाराएं 3,4,5,7 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 पंजीबद्ध किया है।

पड़ोसियों ने बताया..

नाम ना बताने की शर्त पर पड़ोसियों ने खुशबू के बारे में बताते हुए कहा कि खुशबू और उसके पति माखन का व्यवहार विवादित था वह हर किसी से लड़ने पर उतारू रहते थे। कई बार तो विवाद भी हो चुके हैं प्रतिदिन शराब की बोतले और लोगों का आना-जाना लगा रहता था पूछने पर बताते थे कि हमारे रिश्तेदार हैं जो आते-जाते रहते हैं। यह भी बताया गया है कि पूर्व में इन गतिविधियों की जानकारी मकान मालिक को दी गई थी लेकिन मोटा किराया मिलने के कारण वह उन्हें रहने दे रहे थे। आपको बता दें कि इन अवैध गतिविधियों के कारण रहिवासी एरिया का माहौल खराब होता है। पुलिस में संचालिका को जेल भेज कर इन अवैध गतिविधि संचालकों के मन में भय पैदा किया है।

एसडीओपी ने कहा…

मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल (IPS) ने बताया कि मनावर में पहली बार इस प्रकार की सूचना प्राप्त हुई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए हमने तत्काल प्रभाव से टीम बनाकर मौके पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि हमने इस अनैतिक व्यापार से जुड़े लोगों को जेल भी भेजा है और खुशबू के मोबाइल द्वारा छानबीन की जा रही है जिससे और तथ्य सामने आएंगे। हम क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर कोई भी व्यक्ति ऐसी भूमिका में रहा तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

उपरोक्त कार्रवाई में मनावर थाना टीम की सराहनीय भूमिका रही।

और पढ़ें