
मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) पुलिस ने ग्राम बाकानेर के सिकलीगर मोहल्ले में अवैध हथियार बनाने के 2 ठिकानों पर छापा मारा। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान सिकलीगर द्वारा बनाए गए एवं अधबने हथियार जब्त किए।
बता दे कि जिले के नए पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में अवैध हथियार बनाने और बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए इस मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए थे। निर्देश के पालन में एसडीओपी अनु बेनीवाल के नेतृत्व मे मनावर पुलिस लगातार हथियारों को बनाने और बेचने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही थी। इस दौरान मनावर थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान एवं बाकानेर चौकी प्रभारी प्रशांत पाल के संयुक्त दल द्वारा सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर में दबिश दी। जिसमें आरोपी जगतसिंह उर्फ जग्गा पिता सेवासिह भाटिया उम्र 35 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर द्वारा घर पर ही हथियार बनाएं जा रहे थे। पुलिस ने घर से 2 देशी कट्टे, 1अधबना देशी कट्टा एवं कट्टाबनाने की उपकरण तथा वहीं दूसरे आरोपी आजाद सिंह उम्र 19 के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 1 अधबनी पिस्टल, 3 अधबनी मैग्जीन के टुकडे , 4 पिस्टल के फर्मे आदि कई प्रकार के उपकरण बरामद किए।

पुलिस ने थाना मनावर पर अपराध क्र.644/25 धारा 25,25(1-एए) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
एसडीओपी ने बताया..
एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि मनावर पुलिस हथियार बनाने के अवैध कामों में लिप्त लोगों की ओर भी जानकारी जुटा रही है, क्षेत्र में किसी भी प्रकार के हथियार बनाने और बेचने वाले आरोपियों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, जो कोई भी इन कामों में लिप्त पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगा।









