मनावर के बाद सिंघाना के जैन मंदिर में चोरी, एक के बाद एक वारदात को चोरों ने दिया अंजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर – शाहनवाज़ शेख ) मनावर पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र में रविवार की रात 2:30 बजे करीब नगर के जैन मंदिर से चोरों ने 20 किलो चांदी की सामग्री सहित दान पेटी चोरी करके ले गए थे, उक्त मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी थी कि चोरों ने मनावर थाने की सिंघाना चौकी अंतर्गत जैन मंदिर में एक ओर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां चोरों ने 2 किलो चांदी की सामग्री सहित 4 हजार रुपए दान पेटी से चोरी किए है।

मनावर के समीप ग्राम सिंघाना के मध्य पार्शनाथ दिंगबर जैन मंदिर में सोमवार की मध्य रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुस गए। रात में चोर मंदिर में रखे चांदी के 2 किलो लगभग का सामान और दानपेटी में रखी लगभग 4 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। घटना रात 2 बजकर 25 मिनट की बताई गई है।

मंदिर के पुजारी विजय मंडलोई ने मंगलवार को ग्राम सिंघाना पुलिस चौंकी पर एफआईआर में लिखवाया कि आज सुबह 5.30 बजे मंदिर खोलने पहुंचा, तब चांदी के समान चोरी होने का पता चला। बताया कि मंदिर का दरवाजा खुला था और ताले टूटे पड़े थे। पुजारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने चांदी के 5 नग कलश, 3 चांदी की कटोरी, 1 नग चांदी की नोंक, चांदी की शांतिधारा कलश सहीत दानपेटी में रखी नगदी ले जाने में सफल हुऐ है। सिंघाना समाज के गौरव कासलीवाल ने दिंगबर जैन मंदिर में चोरी की घटना को लेकर समाजजनों ने शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की मांग की गई है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना चौंकी प्रभारी प्रकाश सिरोदे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चोरी की घटना का जल्द पता लगाने के लिए आज धार जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया है। सिंघाना चौंकी पर मंगलवार को धारा 331(4), 305 में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

ज्ञात है कि गत रविवार की रात को मनावर के चैतन्यधाम स्थित महावीर दिगंबर जैन जिनालय मंदिर में तीन चोरों ने मंदिर के मुख्य लकड़ी के विशाल गेट को तोड़कर घुस गए। चोर करीब 14 लाख रुपए के चांदी के सामान और दानपेटी में रखी नकदी लेकर हो थे। जो घटना मनावर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें