मध्य प्रदेश में 5.41 लाख बच्चे कुपोषित, मंत्री निर्मला ने विधानसभा में दी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के महिला और बाल विकास मंत्री, निर्मला भूरिया ने विधानसभा में बताया कि राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में 62.88 लाख बच्चों में से 5.41 लाख बच्चे कुपोषित हैं। उन्होंने यह जानकारी भितरवार से बीजेपी विधायक मोहन सिंह राठौर के सवाल के जवाब में दी। कुपोषण के मामले में धार जिला सबसे आगे है, जहां 35,950 बच्चों का वजन कम पाया गया है। इसके बाद खरगोन और बड़वानी जिलों में क्रमशः 24,596 और 21,940 कुपोषित बच्चे पंजीकृत हैं।

राजधानी भोपाल में 12,199 और इंदौर में 11,437 बच्चे कुपोषित हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में 12,039 बच्चों का वजन कम है, जबकि निवाड़ी जिले में सबसे कम 1,438 कुपोषित बच्चे हैं। मंत्री निर्मला भूरिया ने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन का चार्ट राज्यभर में लागू किया गया है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें