मध्य प्रदेश में गर्मी की लहर तेज, चार संभागों में लू और पूर्वी जिलों में आज बूँदाबांदी के संकेत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश में मौसम के रुख में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं अन्य क्षेत्रों में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ेगी।

बुधवार से ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के कई जिलों में तेज लू चलेगी। मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी सहित इन संभागों के जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर दिन का तापमान 40–45 ℃ और रात का तापमान 20–23 ℃ के बीच रहने की संभावना है।

आज का मौसम (15 अप्रैल):

  • शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
  • भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभागों में तेज धूप के साथ तापमान 40 ℃ के पार पहुँच सकता है।

अप्रैल के अंत तक का पूर्वानुमान:

  • तीसरे सप्ताह में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभागों में न्यूनतम तापमान 25–27 ℃ व अधिकतम 42–44 ℃ के बीच रहेगा। लू चलने के साथ कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है।
  • चौथे सप्ताह में ग्वालियर, चंबल, सागर व रीवा संभागों में 43–45 ℃ जबकि इंदौर, उज्जैन व भोपाल में 41–44 ℃ तक पारा चढ़ने का अनुमान है। बंगाल क्षेत्र में सक्रिय चक्रवाती प्रणाली के असर से दिन-रात गर्मी बनी रहेगी।

मौसम विभाग की टिप्पणी: वर्तमान में पश्चिमी मध्य प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी भाग में दक्षिण-पूर्वी हवाएँ चल रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और द्रोणिका की तीव्रता कम होने से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आने वाले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 1–2 ℃ की वृद्धि हो सकती है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें