मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल: 10 फरवरी से प्रारंभ होंगी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में नियमित छात्र शामिल होंगे, और ये परीक्षाएं विद्यालयों में ही आयोजित की जाएंगी। वहीं, निजी परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

पीएमश्री अहिल्याश्रम क्रमांक-2 के प्राचार्य, दीपक हलवे ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से करवाई जा रही है। विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा 25 अंकों की होगी, जबकि अन्य पांच विषयों का आंतरिक मूल्यांकन 20 अंकों के आधार पर होगा।

विभाग द्वारा विद्यार्थियों के वर्षभर के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनके आंतरिक अंक विद्यालयों से भेजे जाएंगे। इसके अलावा, प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त किए गए परीक्षकों को निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा।

**महत्वपूर्ण तथ्य:**
– प्रायोगिक परीक्षा 10 फरवरी से 15 फरवरी तक (नियमित छात्र)
– निजी छात्रों के लिए परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक
– विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 25 अंकों की, अन्य विषयों का आंतरिक मूल्यांकन 20 अंक
– परीक्षकों को प्रति छात्र मानदेय मिलेगा

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें