राज्य को आज उसकी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफ़ा मिलने जा रहा है। कम किराए में आधुनिक सुविधाएँ देने वाली यह विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 05595, सहरसा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) प्रदेश में मुख्यतः सतना, जबलपुर और इटारसी पर ठहरेगी, जिससे इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को सबसे अधिक फायदा होगा।
ट्रेन का परिचालन और ठहराव
- प्रस्थान: 24 अप्रैल (गुरुवार) को सहरसा जंक्शन से सुबह 11:40 बजे
- समाप्ति: अगले दिन रात 11:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) पर
- मुख्य ठहराव: सहरसा → खगड़िया → समस्तीपुर → मुजफ्फरपुर → हाजीपुर → पाटलिपुत्र → दानापुर → आरा → बक्सर → पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. → मिर्जापुर → प्रयागराज छिवकी → मानिकपुर → सतना → जबलपुर → इटारसी → भुसावल → जलगाँव → नासिक रोड → कल्याण → ठाणे → लोकमान्य तिलक टर्मिनस
रचना व सुविधाएँ
- कुल 22 कोच: 8 शयनयान, 11 सामान्य, 2 एसएलआरडी, 1 पैंट्रीकार
- उद्देश्य: सामान्य यात्रियों को किफायती दर पर आधुनिक, आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराना
यात्रा संबंधी ताज़ा जानकारी और विस्तृत समय-सारणी के लिए रेलवे की अधिकृत सेवा NTES/139 या वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in तथा NTES ऐप का उपयोग करें।
