मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मई महीने में बड़ा झटका लगने वाला है। 4.67% फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज और 3.46% टैरिफ बढ़ोतरी के चलते केवल 300 यूनिट की खपत पर ही बिजली बिल में लगभग 201 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
पावर कंपनियों का तर्क:
सरचार्ज इसलिए लगाया गया है ताकि ईंधन और बिजली खरीद की बढ़ती लागत की भरपाई की जा सके। बिजली नियामक आयोग ने डिस्कॉम को यह अधिकार दिया है कि वे हर महीने खुद यह सरचार्ज लागू कर सकते हैं।
टाइम ऑफ द डे टैरिफ भी लागू
1 लाख उपभोक्ताओं को अब ‘टाइम ऑफ द डे’ (TOD) टैरिफ के दायरे में लाया गया है। सुबह 6 से 10 और शाम 6 से रात 9 बजे के बीच बिजली दरें सामान्य से 20% महंगी होंगी। इससे प्रति यूनिट औसतन 0.67 रुपए और जुड़ेंगे।
बिजली बिल कैसे बचाएं? जानिए स्मार्ट तरीके
- उच्च खपत वाले उपकरणों को पीक टाइम से अलग समय पर चलाएं।
- LED लाइट, इन्वर्टर एसी जैसे ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग करें।
- स्मार्ट मीटर लगवाएं ताकि रियल टाइम खपत पर नज़र रखी जा सके।
- सोलर एनर्जी और टाइमर का इस्तेमाल कर बिजली बचत को अपनाएं।
स्मार्ट मीटर पर फोकस:
भोपाल में 2.86 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है, जिनमें से अब तक 50,000 लगाए जा चुके हैं। इससे उपभोक्ताओं की बिजली खपत पर निगरानी और शुल्क निर्धारण पारदर्शी हो सकेगा।
